जोधपुर. सूर्यनगरी में मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। खेतानाडी क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय अब्दुल रशीद की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कुछ दिन से अस्पताल में भर्ती था। सोमवार को भी शहर में दो लोगों की मौत के बाद उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस तरह कोरोना अब तक शहर में 14 लोगों की जान ले चुका है। वहीं, शहर में अब तक 744 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
शहर में कोरोना से सबसे पहले प्रताप नगर निवासी 77 वर्षीय लालचंद की मौत हुई थी। इसके बाद से खेतानाडी क्षेत्र के 59 वर्षीय मोहम्मद हाफिज, मोहनपुरा पुलिया क्षेत्र के दिनेश परिहार, प्रताप नगर की रमजान बानो व उदय मंदिर निवासी रोशन आरा , बम्बा मौहल्ला निवासी 70 वर्षीय अब्दुल गनी, नई सड़क निवासी 56 वर्षीय जुबैदा, नई सड़क निवासी 72 वर्षीय मोहम्मद हुसैन, 27 वर्षीय सबीना, 67 वर्षीय सलीम मोहम्मद व 85 वर्षीय मुनबीब की मौत हो चुकी है। जबकि सोमवार को घंटाघर निवासी 52 वर्षीय अयूब व दर्पण सिनेमा के पीछे रहने वाले 67 वर्षीय शब्बीर हुसैन की मौत हो गई थी।