भीलवाड़ा. जिले के करेडा में मंगलवार को एक बार फिर दो युवक करोना पॉजिटिव मिले। दोनों युवक सूरत से आए थे। इसके बाद भीलवाड़ा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 39 पहुंच गया। इनमें से 30 निगेटिव भी हो चुके हैं। वहीं भीलवाड़ा शहर में 44 दिन से जारी कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा। यहां सोमवार को कुछ छूट दी, लेकिन मार्केट में इतनी भीड़ आई कि जिला प्रशासन ने चार घंटे में ही छूट वापस ले ली।
कलेक्टर राजेंद्र भट्ट की और से चार मई को जारी आदेश में कहा गया कि छूट का लोगों और व्यापारियों ने व्यापक स्तर पर उल्लंघन किया। इससे शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है और इससे व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस फैलने की संभावना है, इसलिए आंशिक छूट में लोगों के आने-जाने, दुकानें खोलने सहित दी अन्य छूट को हटाकर पुन: सख्त निषेधाज्ञा लागू की जाती है।
भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि जिले में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। छूट का अर्थ यह नहीं कि लॉकडाउन खत्म हो गया है। फिलहाल सबके सामने यह चुनौती आ गई है कि कोरोना की लड़ाई के साथ कैसे शहर को पटरी पर लाया जाए।
गांवों में अनुमति यथावत
जिले में गुलाबपुरा को छोड़कर बाकी नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहले अनुमत की गई सभी व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आने-जाने के लिए दी गई छूट के लिए अब एसडीएम को अधिकृत कर दिया गया है। वे आवश्यकता के अनुसार निर्णय कर सकेंगे। गुलाबपुरा एवं गोविंदपुरा में सख्त निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
कोरोना कर्फ्यू अपडेट
- भीलवाड़ा शहर में लाेगाें के आने-जाने एवं आवश्यक काम के लिए एसडीएम की ओर से ई-पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए लाेगाें काे घराें से बाहर निकलने की जरुरत नहीं है।
- डाेर टू डाेर सप्लाई के लिए जारी किराणा स्टाेर के पास मान्य हाेंगे, उपभाेक्ता भंडार, कृषि मंडी व डेयरी की व्यवस्थाएं यथावत रहेगी
- डाेर टू डाेर आवश्यक सामग्री की सप्लाई के लिए किराना, जनरल स्टाेर काे जारी किए गए पास मान्य हाेंगे। दुकानदार काे शटर बंद रखरकर डाेर टू डाेर ही सप्लाई करना हाेगा।
- उपभाेक्ता भंडार की ओर से आवश्यक सामग्री और कृषि उपज मंडी की ओर से डाेर टू डाेर सप्लाई की जा रही सब्जी और फलाें की व्यवस्था जारी रहेगी।
- सरस डेयरी की ओर से उनके बूथ के माध्यम से शहर में डाेर टू डाेर दूध की व्यवस्था और मेडिकल स्टाेर्स के माध्यम से डाेर टू डाेर दवाइयाें की सप्लाई जारी रहेगी।
- जरुरतमंद लाेगाें के लिए यूआईटी व रसद विभाग की ओर से चल रही निशुल्क खाद्य सामग्री और भाेजन पैकेट व्यवस्था जारी रहेगी।
- नगर परिषद, यूआईटी, बिजली निगम, जलदाय विभाग काे पहले से कार्यालयाध्यक्ष की ओर से जारी पास मान्य हाेंगे।